Nagda(mpnews24)। मुनपा अधिकारी द्वारा पूर्व में मोबाइल रिचार्ज के नाम पर फर्जी वाउचर बिल के माध्यम से स्वीकृत किए गए भुगतान आदेश के मामले में हुई एक शिकायत के बाद उज्जैन संभाग के कमिश्नर आंनद कुमार शर्मा ने जांच का आदेश जारी किया गया हैं। उक्त मामले में जांच कर 7 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त संचालक एसके रेवाल (उज्जैन) को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
शिकायतकर्ता अभिषेक चैरसिया के अनुसार मुनपा अधिकारी अशफाक खान और ग्रेड 3 कर्मचारी महेश खत्री ने संयुक्त रूप से दिया पूरे मामले को अंजाम देने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने फर्जी बिल वाउचर के माध्यम से आर्थिक अनियमितता को अंजाम दिया गया है। एक ही मोबाइल नंबर के रिचार्ज पर 13 महीनों में 2500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 32,500 रुपए का भुगतान किया गया है। जबकि बड़ी से बड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में 2500 रुपए प्रतिमाह का वाउचर प्लान मौजूद नहीं हैं और यदि मौजूद हैं तो उसके मूल बिल आखिर क्यों सत्यापित नहीं किए गए। चैरसिया ने बताया हैं कि सीएमओ फर्जी बिल इनके कार्यकाल में नगरपालिका में भुगतान हेतु प्राप्त हुए हैं जिनके प्रमाणित दस्तावेज भी जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। बिना मिलीभगत और कमीशनखोरी ऐसे कृत्य को अंजाम दिया जाना संभव नहीं हैं।
Post a Comment