नागदा - नवकार भाईजी गु्रप में रिंकू शर्मा अध्यक्ष एवं विनिता शर्मा सचिव मनोनीत




Nagda(mpnews24)।   नवकार भाईजी ग्र्रुप के संस्थापक संचालक राजेश सकलेचा भाईजी, आशीर्वाददाता राघवेन्द्रवल्लभ व्यास गुरूजी, संरक्षक शरद जैन, संयोजक श्रीमती जया पाण्डे, वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती आशा जवेरिया एवं ग्रुप के सदस्यो की सर्वानुमति से वर्ष 2021 के लिये अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रिंकू शर्मा एवं सचिव पद हेतु श्री विनिता शर्मा को मनोनीत किया गया।


सकलेचा ने बताया कि विगत चार वर्षो में गु्रप के द्वारा दानदाताओं के सहयोग से शहर एवं शहर के बाहर कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें लेकोड़िया स्थित गौशाला में गायो को खल एवं चारा, मुक पशुओं के इलाज हेतु राशि उपलब्ध करवाना, जीवदया समाजसेवियों का सम्मान, हामूखेड़ी में कुष्ठ रोगियों को मिठाई एवं कपड़ा वितरण, देवास में दृष्टिहीन छात्रावास में चादर एवं तकिये का वितरण, तपस्वियों का सम्मान, नवकार स्तम्भ हेतु मांग, दिक्षार्थी बहन का अभिनन्दन, अंजनी नगर एवं छोटी रोहल में छात्र-छात्राओं को ड्राय फ्रूट एवं स्वेटर वितरण, शिखर जी जाने वाले तिर्थयात्रियों का सम्मान ऐसे कई सामाजिक, धार्मिक जीवदया सेवा कार्य करके नगर में एक अपनी अलग छवि बनाई। ज्ञात हो तो इन्ही ंसेवाकार्यो को देखते हुए 16 मार्च 2018 को उज्जैन में इस ग्रुप को नवकार धर्मयोद्धा की उपाधि से अलंकृत किया गया था। मनोनीत होने के बाद श्रीमती शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2021 में ग्रुप के बैनर तले अधिक से अधिक सेवा कार्य करके ग्रुप को नई उंचाईयों पर ले जाने का प्रयास हरसंभव करेंगे।

इन्होने दी बधाई
नवीन पदाधिकारियों को केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, संस्थापक राजेश सकलेचा, संरक्षक शरद जैन, संयोजक श्रीमती जया पाण्डे, अध्यक्ष श्रीमती आशा जवेरिया, सचिव श्रीमती डॉ. श्वेता जैन, श्रीमती रेखा कांठेड़, अमित बम, मनीष भण्डारी, दिनेश सेठिया, डॉ. राहुल शर्मा, मनोज चपलोत, शुभम आदर्श, नितिन चैहान, वरूण भाटिया, सीएम अतुल, महेन्द्र जोशी, डॉ. स्वाति राठौर, श्रीमती पुष्पा रघुवंशी, राखी सेठिया, सरोज सकलेचा, सुनिता गुप्ता, मीना अग्रवाल, आदिति लिमया, अर्चना वर्मा, रितु अरोडा, डॉ. रविना सोनी, सोनाली गुर्जर, मीना गुर्जर, मुक्ता मोहता, पिंकी पोरवाल, रिता पुरोहित, सुनीता मीणा, प्रियंका राठी, रेखा मालवीय, डॉ. प्रदीप बाफना (बडावदा), महावीर जैन (रायपुरिया), मेहुल बम (बामनिया), प्रफुल्ल जैन (पिपलौदा), संजय डांगी(सरसी), सतीश मारू (उन्हेल) अदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget