Nagda(mpnews24)। उमरना फाटक के समीप रहने वाले 38 वर्षीयक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने तथा जीवनलीला समाप्त करने से पूर्व बनाऐ गए विडियो में बताऐ गए नामों में से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ की जा रही है।
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरना फाटक के समीप रहने वाले दिनेश मीणा का शव बुधवार को पास ही के खेत में स्थित पेड पर लटका मिला था। दिनेश ने मौत से पहले एक विडियो वायरल किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जब इच्छा होती लठ्ठ और हथियार लेकर उससे मारपीट की जाती थी। इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने की बात सामने आई है। युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार उसी क्षेत्र के चार लोग मुक्या, जीतू और एक महिला को बताया है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर तीन लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी भी मिली है। बताया जाता है कि युवक ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है उनसे पुछताछ की जा रही है तथा जल्द ही युवक की मौत का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाऐगा।
Post a Comment