Nagda(mpnews24)। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा 70 वेबीनार का आयोजन विद्यार्थी दिवस में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्रप्रसाद (बाबुजी) के संदर्भ में हुआ। समारोह के प्रमुख अतिथि ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि डॉ. दयानंद तिवारी (मुम्बई), डॉ. हनुमंत जगताप (अहमदनगर), हरेराम वाजपेयी (इन्दौर), डॉ. मंजू रूस्तगी (चैन्नई) मुख्य वक्ता सुवर्णा जाधव (मुम्बई) विशिष्ट वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख (पुणे) एवं अध्यक्षता डॉ. प्रभु चैधरी (राष्ट्रीय महासचिव) विशेष वक्ता डॉ. ममता झा, डॉ. निशा जोशी, डॉ. अनिता मांदलिया, डॉ. मुक्ता कौशिक(रायपुर) आदि ने संबोधित किया।
संगोष्ठी का शुभारम्भ श्रीमती रूलीसिंह ने माँ सरस्वती वंदना की एवं स्वागत भाषण सुनिता चैहान ने दिया। अतिथि परिचय डॉ. आशीष नायक ने तथा संस्था प्रतिवेदन डॉ. भरत शेणकर ने एवं प्रस्तावना पूर्णिमा कौशिक ने दी। संगोष्ठी का संचालन लता जोशी ने किया एवं आभार डॉ. रोहिणी डावरे ने माना। संगोष्ठी में डॉ. रश्मि चैबे गाजियाबाद, सुश्री गरिमा गर्ग चंडीगढ, राकेश छोकर दिल्ली, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. प्रवीण बाला, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, अनिल ओझा इन्दौर, डॉ. शम्भू पंवार जयपुर, डॉ. खुशबुसिंह, श्रीमती हेमलता साहू रायपुर, अशोक सिंह मुम्बई एवं डॉ. समीर सैयद पुणे आदि उपस्थित थे।
Post a Comment