Nagda(mpnews24)- निप्र युवा कांग्रेस नेता अभिषेक चौरसिया द्वारा सूचना के अधिकार के अर्न्तगत ३२५०० रुपये के १३ माह के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के भत्ते के भुगतान को लेकर नगर पालिका के सी एम ओ अशफाक के विरुद्ध कि गई शिकायत पर संभागायुक्त आनन्द शर्मा द्वारा जाच बिढाये जाने से नागदा कि राजनिती मे हलचल हो गई ।
नपा कर्मचारी महेश खत्री द्वारा नपाध्यक्ष के इस भत्ते का बिना बिल के स्वयं के नाम से भुगतान कराना भादवि के अन्तर्गत गबन का गंभीर अपराध है जिसमे उम्र केद कि सजा का प्रावधान है । भाजपा के अन्दरखाने के झगड़े के चलते एक गुट लगातार समाचार पत्र मे पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय को घेर रहा है । जबकि भाजपा के बडे नेताओ का कट्टर समर्थक है । नपा सीएमओ द्वारा उक्त शिकायत पर पलटवार करते हुए बताया कि नपा द्वारा नियमानुसार भुगतान किया है । उनके पास गजट नोटिफिकेशन है एवं परिषद कि मंजूरी है । लेकिन गजट नोटिफिकेशन कि प्रतिलिपी उप्लब्ध नही करा पाये । नपा का प्रस्ताव शासन के किन निर्देशो के आधार पर पारित किया गया । यह भी नही बता पाये नपा सीएमओ कि बिना बिल के भुगतान कैसे होता है ।
Post a Comment