Nagda(mpnews24)। बैरवा नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में श्रीश्री 1008 संत श्री बालीनाथजी महाराज की जयंती एवं बैरवा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर में विशाल वाहन रैली का आयोजन गुरूवर दोपहर 12.30 बजे रखा गया है। रैली दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होकर बीसीआई क्लब बिरलाग्राम में समापन होगी। सभी पंचायत के मुख्यालयो पर संत श्री बालीनाथजी की महाआरती का आयोजन भी रखा गया है। इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वाहन रैली को सफल बनाने के लिये सभी पंचायतो के अध्यक्षो ने अपील की। चंपालाल शेर, निलेश ललावत, मनोज बेण्डवाल, महेन्द्र वाडिया, प्रकाश गोमे, लक्ष्मीनारायण, मनोहर अखण्ड एवं जगदीश मिमरोट, रमेश अखण्ड, कमलेश चावण्ड, चेतना मिमरोट, महेन्द्र उंचेनिया, मनोज हनोतिया, दीपक हनोतिया, आनन्द भदाले, अशोक सुलानिया, पवन मिमरोट, महेश पिण्डोलिया, महेन्द्र वाडिया, राजकुमार मिमरोट, कैलाश मरमट, रवि जाटवा ने सभी नगरवासियों से अखिल भारतीय बैरवा महासभा ने भी अपील की है। यह जानकारी बैरवा युवा महासभा के अध्यक्ष रवि ललावत ने दी।
Post a Comment