Nagda(mpnews24)। राममंदिर निर्माण कार्य के लिए निधी संग्रहण अभियान मे समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो इसे लेकर जन जागरण अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूपेटा मण्डल की जागरण यात्रा निकाली गई ं।
यात्रा रूपेटा से शुरू होकर रोहल खुर्द ओर मण्डल के सभी गावो का भ्रमण करते हुए बनबनी मे समाप्त हुई। रैली में मंडल के सभी गांव से स्वयंसेवक उपस्थित हुए। समापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उन्हेल खण्ड के सह खण्ड कार्यवाह विजेंद्रसिह सोनगरा ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए समाज के हर व्यक्ति कि भागीदारी हो। इस अवसर पर पिपलोदा मंडल के ग्राम भाटीसूडा के निवासी गिरधारीलाल मुकाती (पाटीदार) की तैरहवी पर उनकी स्मृति में उनके पुत्र अशोक कुमार मुकाती, राजेन्द्र कुमार मुकाती और मुकाती (पाटिदार) परिवार ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में 5100 रुपये कि राशि सहयोग स्वरूप दी गयी। जानकारी जिला प्रचार प्रमुख विशाल गुप्ता ने दी।
Post a Comment