Nagdampnews24। रोटरेक्ट क्लब आॅफ शेषशायी काॅलेज नागदा के द्वारा गरीब बस्ती एवं फुटपाथ पर रहने वाले असहाय लोगो को गर्म कपडें का वितरण किया गया। रोटरेक्ट क्लब आॅफ शेषशायी काॅलेज द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी एवं सदस्य सराहनीय भूमिका निभाते है इसी कडी में गुरूवार को छोटे बच्चे, पुरूषों एवं महिलाओं को शाॅल, स्वेटर, जरकीन, कम्बल एवं चादर सहित गर्म कपडों का वितरण किया गया। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों सहित क्लब के सदस्य उपस्थित हुए। क्लब के अध्यक्ष पवन डोडिया द्वारा विद्यार्थियों का आभार माना गया उक्त जानकारी पूर्व अध्यक्ष सतीश गंगवाल द्वारा दी गई।
Post a Comment