कमलनाथ सरकार ने बनाई थी गौशालाओं के निर्माण की योजना
श्री गुर्जर ने कहा कि हर पंचायत में गौ शाला निर्माण करने की योजना पूर्व कमलनाथ सरकार ने बनाई थी इसी योजना के तहत आज गिदगढ में गौ शाला निर्माण का भुमिपूजन हुआ है वहीं ग्राम बंजारी, बरखेडा जावरा, घिनोदा, बुरानाबाद आदि गांवों में 152 लाख रूपये की लागत से गौशाला की स्वीकृति हो चुकी है शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं पूर्व में भी क्षैत्र के ग्राम बडागांव, बेरछा, नरसिंहगढ, भीकमपुर में 110 लाख रूपये की लागत से गौशाला का निर्माण हो चुका है।
श्री गुर्जर ने ग्रामीणजनों को बताया कि सनातन परम्परा में गाय को काम धेनू कहा गया है और गांव में गाय माता कहा जाता है। गाय के गौबर व मुत्र से कई प्रकार की औषधियां एवं कई प्रोडक्ट बन रहे है वहीं कीटनाशक के तौर पर गौ मुत्र का प्रयोग किया जाता है। गाय का गौबर कृषि कार्य, गोबर खाद, रसोई गैस संयत्र व गौ मुत्र से पेट रोग, कुष्ठरोग, चर्म रोगों का भी उपचार किया जाता है।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सरपंच भगवानसिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, मोतीसिंह गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, सवजी पटेल, प्रकाश पण्डित, विक्रम गुर्जर, मुकेश गुर्जर, रामेश्वर निपानिया, नरपतसिंह निपनिया, कुंवरजी गुर्जर, उमरावसिंह गिदगढ, भारत सिंह, भुरा गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, मोहन गुर्जर, रघु गुर्जर, विकास पांचाल व इंजीनियर अजय शर्मा, सचिव किशोर सेन आदि उपस्थित थे।
Post a Comment