नागदा - दो वर्षो से फरार गबन के आरोपी को पुलिस ने पकडा



Nagda(mpnews24)।   बैंक आॅफ इंडिया में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहते हुए वर्ष 2015 से 2017 के मध्य फर्जी खाता बनाकर 20 से 30 लाख रूपए का गबन करने वाले तत्कालीन शाखा प्रबंधक को नागदा पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की है। उक्त शाखा प्रबंधक गत 2018 से फरार चल रहा था तथा पुलिस को उसकी तलाश थी।

मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना नागदा में  18 मई 2018 को फरियादी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया अभिषेक पिता नरेंद्र अग्रवाल द्वारा रिर्पोट दर्ज करवाई गई थी कि सन् 2015 से 2017 के मध्य बैक में पदस्थ रहे तत्कालीन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एवं एक स्टाफ अधिकारी द्वारा फर्जी खाता बनाकर 20 से 30 लाख रुपए का गबन किया था। बैंक प्रबधंक द्वारा मामले में अपराध पुलिस थाने में पंजीबद्ध कराया था।
श्री शर्मा ने बताया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक व एक स्टाफ अधिकारी सन 2018 से लगातार फरार चल रहा था। उक्त प्रकरा में विद्या नगर उज्जैन से तत्कालीन शाखा प्रबंधक एनसी विश्वाश को गिरतार किया गया था, जिसे गुरूवार को न्यायालय पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजे जाने के निर्देश दिए गए है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget