Nagda(mpnews24)। शासकीय कन्या उमावि के प्राचार्य एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सनतकुमार व्यास का स्थनांतरण उज्जैन होने पर शनिवार को निजी स्कूल संचालकों द्वारा गरिमापूर्ण तरीके से विदाई दी। इस अवसर पर निजी स्कूल संगठन के संरक्षक अब्दुल अजीज खान ने कहा कि शहर को पहली बार बीईओ की सौगात मिली थी, जिसके कारण उन्हेल तक के स्कूल संचालकों को काफी सुविधाऐं मिल पा रही थी। लेकिन प्राचार्य व्यास का स्थानांतरण उज्जैन होने के बाद अब दोबारा नागदा, उन्हेल सहित आसपास के स्कूल संचालकों को खाचरौद तक का सफर तय करना पड़ेगा। मदर मेरी स्कूल की संचालिका मारिया शेखावत ने कहा कि प्राचार्य व्यास ने कुशल प्रशासक की भूमिका अदा की, जिससे शासकीय शिक्षकों को वेतन समय पर मिलने लगा था, जबकि एक शाला एक परिसर की स्थिति में काफी सुधार हुआ। इस अवसर पर संजय ठाकुर, राकेश शर्मा आदि अशासकीय शिक्षक तथा विद्यालय के श्रीमती उषा हैरिस, नरेन्द्रसिंह रघुवंशीद्व बालूसिंह पंवार तथा मोहम्मद इब्राहिम कादरी मौजूद थे।
Post a Comment