नागदा - 15 गांवों में 178 लाईटे लगाई जायेगी



Nagda(mpnews24)।   एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने सीएसआर फंड एवं क्रियान्वयन आसा संस्था की पुर्ति करते हुए समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अन्तर्गत 15 गांवों में 178 नग सोर उर्जा लाईट लगाई जा रही है।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सहयोग से सीएसआर फंड एवं क्रियान्वयन अन्तर्गत ग्राम नावटिया में 14, मगदनी में 10, सण्डावदा में 12, गेडावदा में 12, लुहारी में 10, कडियाली में 9, सेकडी सुल्तानपुर में 11 सौर उर्जा का लाईट लगाने का कार्य प्रगतिरत है वहीं ग्राम गिंदवानिय में 15, उमरना में 15, चैकी जुर्नादा में 10, कुम्हारवाडी में 16, सिपाहेडा में 10, खाताखेडी में 10, कमठानी में 14 तथा चकनारायणगढ में 10 सौर उर्जा लाईट लग चुकी है।
श्री गुर्जर द्वारा आज ग्राम मगदनी में नवगृह मंदिर पर भी सौर उर्जा लाईट लगाई गई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, जीवन पाटीदार ढोला, सत्तार भाई बडागांव,  आसा संस्था के इंजीनियर संजय पाटीदार, फिल्ड सुपरवाईजर मन्नासिंह डावर, कैलाश शर्मा, साक्षी शुक्ला, वेदमसीह शुक्ला आदि उपस्थित है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget