Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में रानी साहिबा सुमित्रासिंह देवड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बागेड़ी हाउस, प्रकाश नगर, वार्ड नं. 22 में बलवंतसिंह चैहान द्वारा स्वागत किया गया । इस मौके पर अभा क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर का भी स्वागत चैहान द्वारा किया गया।
इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान का श्रीगणेश करते हुए नवीन सदस्यो को सदस्यता दिलाई गई। साथ ही सुमित्रासिंह देवड़ा द्वारा आजीवन सदस्यता ग्रहण की गई इनके साथ ही अन्य समाजजनो ने भी सदस्यता ग्रहण की गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष तोमर ने अपने वक्तव्य में समाज व संगठन की भूमिका व सदस्यता अभियान वृहद स्तर पर चलाने हेतु उपस्थित नारी शक्ति एवं समाजजनो को प्रेरित किया। श्रीमती शालीनीसिंह चावड़ा ने बताया कि महिलाएं स्वयं से पहले अपने परिवार एवं संबंधियों को प्राथमिकता देती है। अभा क्षत्रिय महासभा महिला इकाई एक ऐसा अवसर है जिससे जुड़कर महिलाएं स्वयं सशक्त होगी और फिर परिवार व समाज को सशक्त करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष रानी साहिबा सुचित्रा देवड़ा ने अपने वक्तव्य में नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवरामसिंह गौड, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह तोमर व प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर का आभार व्यक्त कर यह विश्वास दिलाया कि आप लोगो के द्वारा दिये गये निर्देशो का समाजहित में पालन करने हेतु कटिबद्ध और संगठन के माध्यम से समाज की महिलाओं के उत्थान के लिये जो भी कदम उठाने पड़े उसके लिये सदैव तत्पर रहेगी। श्रीमती शर्मिष्ठा कुंवर चावड़ा ने अभा क्षत्रिय महासभा से जुड़कर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा से ही उक्त संगठन सभी को साथ लेकर चलता है और इस संगठन से जुडकर हमें लगता है कि हम और सशक्त होंगे और आगे बढ़ेंगे। जिससे समाज में नारियों का भी सम्मान, नाम एवं पद बढ़ेगा।
इस दौरान राव महेन्द्रसिंह देवड़ा, गोविन्दसिंह देवड़ा, निशा कुंवर देवड़ा, श्रीमती शर्मिष्ठाकुंवर देवड़ा, श्रीमती शालीनी चावड़ा, श्रीमती कमलेश कुंवर, श्रीमती चंदा कुंवर, गोपालकुंवर, पपीताकुंवर, विष्णु, कविता, मुन्नी, शोभाकुंवर, हिन्दूदेवी, धापूबाई उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शैलेन्द्रसिंह चैहान ने किया एवं आभार बलवंतसिंह चैहान ने माना।
Post a Comment