Nagda(mpnews24)। भारतीय जनता पार्टी पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने अपना जन्मदिवस महावीर गौशाला में गौमाता को आहार खिलाकर मनाया। मनीष धाकड़ ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप के बैनर तले अध्यक्ष शरद जैन सचिव मनीष चपलोत के मार्गदर्शन में धाकड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सेवाकार्य हुए। सेवाकार्य की शुरूआत पाडल्या रोड़ स्थित महावीर गौशाला में गौमाता को खल, गुड़, चारा खिलाकर की। वहीं धाकड़ द्वारा पुज्य माता-पिता की स्मृति में जन्मदिवस के अवसर पर महावीर गौशाला के सदस्यो को गौमाता की सेवा हेतु 21 हजार रूपये की नगद राशि भेंट की। इस मौके पर उपस्थित सामाजिक संस्थाओं द्वारा धाकड़ का अभिनन्दन भी किया गया। इस अवसर पर धाकड़ ने सभी उपस्थित सदस्यों को गौमाता की सेवाकार्य हेतु आगे आने की प्रेरणा दी। वहीं दोपहर को ग्रुप के बैनर तले धाकड़ द्वारा दरिद्रनारायण को भोजन भी करवाया गया।
शरद जैन, सुरेन्द्र कांकरिया, राजेश सकलेचा, मनीष चपलोत, अमित बम, सुरेश नाहटा, मनोज वागरेचा, दिलीप गांधी, दिनेश सेठिया, प्रमोद कोठारी, मुकेश बोहरा, राजेश मेहता, दिपक धाकड़, चन्द्रशेखर जैन, पारस पोखरना, अनिता जैन, कल्पना धाकड, तुशार धाकड, श्याम प्रजापत, मनीष कारिया, मनीष पोरवाल, अनिल लढ्ढा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment