Nagda(mpnews24)। आज पुरा विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सत्य, अहिंसा के पुजारी के रूप में याद कर रहा है तथा उनके बताये सिंद्धातों पर आज कई देश चलने का प्रयास कर रहे है भारत में भी गोडसे की विचारधारा वाले लोग सत्ता में बने रहने हेतू महात्मा गांधी के सिंद्धातों की दुहाई दे रहे है। महात्मा गांधी जी देश में साम्प्रदायिक सौहार्द चाहते थे इसलिए साम्प्रदायिक शक्तियों की गोली का निशाना बनते हुए शहिद हुए है।
यह बात मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहते हुए विद्यार्थियों को आव्हान किया कि आज देश की एकता, अखण्डता के लिए हम सबको गांधी जी के विचारों को स्वयं के जीवन में आत्मसात करने करते हुए उन पर चलने का प्रयास करना चाहिए तथा गांधीजी मद्यपान के विरोधी थे युवाओं में नशा एक फैशन की तरह हो गया है विद्यार्थियों इस फैशन से दुर रहकर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना चाहिए।इस अवसर पर विद्यार्थियो को डाॅ. वीना पारिख ने महा निषेध संकल्प दिवस पर विद्यार्थियों को नशीली सामग्रीयों का बहिष्कार करने एवं नशे की आदत को समाप्त करने का आव्हान करने हेतू शपथ दिलाई। प्रो. पूजा शर्मा ने विद्यार्थियों को गांधी जी के सैद्धांतिक विचारों से अवगत करवाया।
वर्तमान में मद्यपान व्यक्ति के विनाश से एक सामाजिक बुराई विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्राभारी प्रो. उषा यादव ने किया व आभार डाॅ. के.सी. मिश्रा ने माना।
कार्यक्रम के पूर्व स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नागदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा 2 मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा पर विधायक माननीय दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, प्रभारी प्राचार्य डाॅ. वीना पारीख, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. वासूदेव जटावन आदि ने माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में डाॅ. संगीता कोलावत, प्रो. छाया मुवैल, डाॅ. प्रतिका खत्री, डाॅ. ईशा सोलंकी, प्रो. सी.एल. डोडिया, अजय हाडा, राजकुमार दुबे एवं समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ व रा.से.यो. स्वयं सेवक पायल जायसवाल, विनय परिहार, अमन शर्मा, अजंलि जायसवाल एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बाॅक्स
साम्प्रदायिक मानसिकता के जहर ने बापू को हमसे छीन लिया
साम्प्रदायिक मानसिकता के जहर ने आज के दिन बापू को हमसे छीन लिया था बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में पुजनीय है। गांधीजी कहा करते थे कि किसानों के लिए कितना भी कुछ किया जाये वह उनके वाजिब हक को देर से देने के सिवाय कुछ भी नहीं है यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महात्मा गांधी की पूण्यतिथि को शहादत दिवस को मनाये जाने वाले कार्यक्रम के दौरान कहीं।
बाॅक्स
साम्प्रदायिक मानसिकता के जहर ने बापू को हमसे छीन लिया
साम्प्रदायिक मानसिकता के जहर ने आज के दिन बापू को हमसे छीन लिया था बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में पुजनीय है। गांधीजी कहा करते थे कि किसानों के लिए कितना भी कुछ किया जाये वह उनके वाजिब हक को देर से देने के सिवाय कुछ भी नहीं है यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महात्मा गांधी की पूण्यतिथि को शहादत दिवस को मनाये जाने वाले कार्यक्रम के दौरान कहीं।
श्री स्वामी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि गांधी के देश में किसान अपने हक, अधिकारों के लिए कई दिनों से सडक पर संघर्ष कर रहा है लेकिन उद्योगपति व पुंजीपतियों के हाथ खिलौना बनी केन्द्र सरकार किसानों की मांग को सुनने को तैयार नहीं। बापू को सच्ची श्रृद्धांजलि किसान, श्रमिक व युवाओं के संघर्ष में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहकर हम दे सकते है।
कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, सरनामसिंह चैहान, रघुनाथसिंह बब्बु, ओमप्रकाश मौर्य, जितेन्द्र चैहान, साबीर पटेल, विशाल गुर्जर, लोकुमल खत्री, जगदीश मिमरोट आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोदसिंह चैहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनिट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रमेश अखण्ड, महेन्द्र यादव, अमित राठौर, योगेश मीणा, सफदर खान, भुपेन्द्र टटावत आदि उपस्थित थे।
Post a Comment