नागदा - चैधरी हाॅस्पिटल को सबसे स्वच्छ अस्पताल का प्रशस्ती पत्र प्रदान किया
Nagda(mpnews24) । स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा स्वच्छ होटल, स्कूल, हॉस्पिटल आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके अंतर्गत सभी को श्रेणियों में विभाजन किया गया था सभी का स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने औचक निरीक्षण किया उसके पश्चात शनिवार को डे केयर सेंटर पर स्वच्छ पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। स्वच्छ स्कूल की श्रेणि में एगोशदीप पब्लिक स्कूल को प्रथम, फातिमा स्कूल को द्वितीय, आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तृतीय, प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। स्वच्छ होटल अंतर्गत रंगोली गार्डन को प्रथम, मिस्टर बींन रेस्टोरेंट को द्वितीय तथा रुद्राक्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अस्पताल अंतर्गत चैधरी हॉस्पिटल को प्रथम एवं सिविल हॉस्पिटल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त पुरस्कार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, मुनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागडे द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी संस्थाओं से स्वच्छ सर्वेक्षण को सफल बनाने हेतु अपील की गई कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. उपेन्द्रसिंह ने किया आभार कन्हैयालाल सैनिटरी इंस्पेक्टर ने माना कार्यक्रम में राकेश पंवार कुशल धौलपुर संदीप यश आदि उपस्थित थे।
Post a Comment