नागदा - रीजन चेयरपर्सन की सदभावना यात्रा सम्पन्न



Nagda(mpnews24)।  लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के रीजन 8 के रीजन चेयरपर्सन लायन हरीश तिवारी की सद्भावना यात्रा विगत दिवस सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप से प्रकाश जैन, जोन चेयरपर्सन लायन निरंजन खण्डेलवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को मास्क पेन एवं मिठाई वितरित की गई। इसके फलस्वरूप हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी टॉपर बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए एवं विश्व शांति का पाठ किया। सेवा गतिविधि के रूप में ग्राम गुराड़िया की पेयजल व्यवस्था हेतु 2000 लीटर की टंकी श्रीमती पुष्पादेवी जायसवाल की पावन स्मृति में खाचरोद जनपद सीईओ मांगीलाल सोलंकी एवं ग्रामवासियों को भेंट की गई। छात्र हकमसिंह को 12 वीं का संपूर्ण पाठ्यक्रम भेंट किया गया। पशु चिकित्सक लायन डॉ. प्रदीप शर्मा का सेवा सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लायन हरीश तिवारी ने विभिन्न सेवा प्रकल्पों को करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, वीरेन्द्र मालपानी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। सभा में वरिष्ठ लायन गोविन्दलाल मोहता, डॉ. एसआर चावला, बद्रीलाल पोरवाल, सुरेश पंजाबी, रवि शर्मा, सुशील ओझा, डॉ. प्रदीप रावल, प्रमोद जैन, एसएस शर्मा, मनोज सोनी, आरके यादव, मुकेश मोहता, डॉ. प्रदीप शर्मा, लता खेतान, बरखा गर्ग, बिंदु खंडेलवाल, कल्पना अग्रवाल, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द नाहर ने किया, सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ प्रदीप रावल ने व्यक्त किया।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget