इस रथ को ग्रेसीम केमिकल डिवीजन के महाप्रबंधक अनिल कामलिया, वीके मिश्रा और सागर खड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अजय नागर, रविन्द्रसिंह, राजेश अचेरा, सत्यम द्विवेदी, इत्यादि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
इसी प्रकार मध्यप्रेदश शासन के आदेशानुसार 30 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर श्रधंजलि दी जाना थी। ग्रेसीम केमिकल डिविजन द्वारा इस अवसर पर श्रधंजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 11 बजे सायरन बजाया गया जो कर्मचारी जहां थे उन्होंने उसी स्थान पर खड़े होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुनः दो मिनट बाद सायरन बजाकर इसके समाप्त होने की घोषणा की गई।
इस दौरान केमिकल के अधिशासी अध्यक्ष और यूनिट हेड प्रेम तिवारी, अरुण पांडये, अनिल कामलिया, सागर खड़ा, राजीव दुबे, वीके मिश्रा, डॉ. बीबी सोनी, अजय नागर, प्रदीप केसरी, रविन्द्रसिंह, श्रमिक संघटनो के नेता आनन्द दीक्षितद्व प्रहलाद शर्मा, हरीश रघुवंशी, सत्यनाराण शर्मा, आनद दीक्षित, भजनसिंह, सुरक्षा विभाग के सभी जवान और कर्मचारी ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post a Comment