Nagda(mpnews24)। इन्दौर में वृद्धजनो के साथ अमानवीय एवं शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने घोर आपत्ति दर्ज करवाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के इन्द्रजीतसिंह चैहान ने बताया कि प्रेषित पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि इन्दौर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा एक लोडिंग वाहन में बुजुर्गो को अमानवीय तरीके से भरकर लाया गया और क्षिप्रा किनारे मृत जानवरों को अमानवीय तरीके से भरकर लाया गया और क्षिप्रा किनारे मृत जानवरों की तरह गाडी से उठाकर फेंका जा रहा था। ये सारी घटना मोबाईल विडियों में कैद हुई है जो कि मध्यप्रदेश के लिए एक शर्मसार कर देने वाली घटना है और उन कर्मचारियों पर त्वरित कडी कार्यवाही की जरूरत है जो इन अमानवीय घटनाओं को बडा रहे है और चाहे वो किसी भी पद पर हो।संगठन पदाधिकारी गिर्राज प्रसाद सैनी, सुरेन्द्र प्रकाशसिंह, पर्वतसिंह यादव, सुनीलसिंह यादव, संजीवसिंह, रीना पाल, प्रदीप यादव, रोशनी यादव, संजीवसिंह, कमलेश यादव, राजेश यादव, रितेश तिवारी, दीप्ति पमनानी, विकास यादव आदि ने अतिशीघ्र संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए इंदौर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से जो अमानवीय घटना हुई है उन दोषियों पर कडी से कडी कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Post a Comment