Nagda(mpnews24)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालकार्य नागदा ने रविवार को नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में बाल स्वयंसेवको का श्री रामलला महासंगम कार्यक्रम मनाया। इसमें नगर की 14 शाखाओं में से 10 शाखाओं के बाल स्वयंसवेको भाग लिया। कार्यक्रम में समता, खेल, सामूहिक योग, गीत आदि शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में स्वंयसेवको के मध्य प्रभु श्रीराम के जीवन पर संघ के जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख रायसिंह चैधरी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीराम बाल्यकाल से ही शांत स्वभाव के वीर पुरुष थे। उन्होंने मर्यादाओं को हमेशा सर्वोच्च स्थान दिया था। इसी कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम के पश्चात भारतबोध प्रतियोगिता के पुस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूरे समय नागदा जिला सहकार्यवाह विशाल जी बहल, नगर शारीरिक प्रमुख दीपक जी कण्डारे व नगर बालकार्य प्रमुख अर्जुन जी बागड़ी उपस्थित रहे।
Post a Comment