कृषक श्री पंवार ने बताया कि तहसील के कई किसान नई भू-अधिकार पुस्तिका नहीं मिलने से परेशान होकर पटवारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। श्री पंवार ने जिला कलेक्टर आशीषसिंह को पत्र लिखकर तहसील नागदा में भू-अधिकार पुस्तिका भेजने का आग्रह किया है। पंवार ने बताया कि कई कृषकों का बंटवारा होने पर या फौती नामांतरण होने पर नवीन पावती बनवाना पडती है लेकिन दो माह से तहसील में पावती नहीं है व तहसीलदार का कहना है कि हमने मांग शासन से की है अभी शासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
श्री पंवार ने कहा कि एक तरफ शासन किसान हित की बात कर रहा है वहीं दुसरी और किसानों को तहसील से पावती (ऋण पुस्तिका) तक प्राप्त करने के लिए चक्कर लगाने पड रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा होने का दंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री भरते हैं लेकिन प्रदेश का किसान ऋण पुस्तिका तक के लिए चक्कर लगा रहा है।
Post a Comment