नागदा - नगर पालिका चुनाव पर्यवेक्षकों ने पार्षद व अध्यक्ष उम्मीदवारों से की चर्चा



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने नगरीय चुनाव को लेकर नियुक्त पर्यवेक्षकगणों विधायक अलीराजपुर मुकेश पटेल, महिला कांग्रेस नैत्री हिमानी सिंह, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, सोमवार को दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस खाचरौद पर क्षैत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की उपस्थिति में 21 वार्डों के कांग्रेस दावेदारों व अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने-अपने पक्ष प्रस्तुत कर पर्यवेक्षक से चर्चा की।


पर्यवेक्षक श्री पटेल व हिमानी सिंह ने अलग कमरे में बैठकर दावेदारों से पृथक-पृथक चर्चा की उनसे स्पष्ट जाना कि आपकी दावेदारी का क्या आधार है अगर कांग्रेस पार्टी आपको टिकट देती है तो आप कांग्रेस की जीत कैसे सुनिश्चित करेगें, क्या आपकी दावेदारी को सर्वसमाज, वर्ग समर्थन करेगा ? आपका आम मतदाताओं से क्या व्यवहार है ? आदि।

कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार, भाजपा को डर
पर्यवेक्षक ने प्र्रेस कांन्फ्रेस में कार्यकर्ताओं और दावेदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार है लेकिन भाजपा को डर है कि मंहगाई, किसान आंदोलन से नुकसान होगा इसलिए चुनाव की तारीखे बार-बार बढ रही है जब कोरोना में विधानसभा उपचुनाव भारी भीड में हो सकती है तो पंचायत व नगरीय निकाय के क्यों नहीं। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मध्यप्रदेश शासन से भी इस बात की जानकारी मांगी है कि चुनाव क्यों नहीं हो रहे है ? मेरा आपसे यही अनुरोध है कि चुनाव में एकजुटता का परिचय दें हम आपसे आगे भी मिलेेगें आपके विधायक जी के मार्गदर्शन में ही कार्य कर रहे है। जितने वाले युवाओं को अवश्य मौका दिया जाएगा।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेरू मंसुरी, राधे जायसवाल, रामलाल मुकाती, विजारत अली हाशमी, लईक रहमानी, फरीद खान पठान, मोहनलाल ठन्ना, सनन नांदेचा, चन्द्र्रप्रकाश चैरडिया, हेमन्त जैन, नारायण मण्डवालिया, संजय नन्देडा, निसार अंसारी, इक्तसार एहमद जाफरी, हिरालाल धाकड, निरंजन शर्मा, मनोहर हिगंड, रईस पटेल, निहाल अहमद जाफरी, दिनेश माहेश्वरी, गणेश राठौर, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व दावेदार उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget