नागदा - सिमेंट-कांक्रिट निर्माण हेतु ज्ञापन दिया



Nagda(mpnews24)।  90 मीटर धार्मिक स्थल सड़क निर्माण ज्ञापन दिया गया। प्रकाश नगर वार्ड क्रमांक 23 श्री शिव हनुमान दुर्गा साईं मंदिर की बाईपास गली 130 फीट एवं फातिमा कान्वेंट रोड लक्ष्मी आटा चक्की से नहर क्षेत्र का रोड शिव मंदिर की बाईपास सड़क जो 15 वर्ष पूर्व बनी थी उबड़-खाबड़ हो चुकी है को लेकर पूर्व पार्षद सीएल वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता नारायणसिंह बेस् ने नगर पालिका प्रशासन के नाम प्रशासक के नाम मुख्य नगरपालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े को धार्मिक स्थलों की बाईपास गलियों और सीमेंट कांक्रीट बनाए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया। प्रमुख रूप से महेंद्रसिंह देवड़ा, बसंत सैनी, राजेश शर्मा, नंदकिशोर भाटी, मूलसिंह चैहान, विनीत जोशी, बलवंतसिंह चैहान, रानी जयसवाल, कालीचरण शर्मा, रामकुमार शर्मा, कल्याणसिंह तोमर, विनोद गौर, शिवरानी सुखपालसिंह चैहान अनिल जायसवाल, नंदकिशोर मथानिया आदि उपस्थित थे। सीएमओ खोबरागड़े ने आश्वस्त किया कि दोनों मंदिर की गलियां सीमेंट कंक्रीट कराई जाएगी।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget