नागदा- बाबा साहब के अनुयायीयो की पहल पर 25 वर्ष पुरानी बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना हेतु हरी झण्डी मिली।




Nagda(mpnews24) -  बाबा साहब के अनुयायियो को काफी समय के बाद जीत की प्राप्ति हुई। वर्षो से लंबित संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना कार्य जो कि पुराने बस स्टेण्ड पर स्थापित किया जाना था तथा जिसे नगर पालिका परिषद द्वारा भी प्रस्ताव पारित कर मंजुरी मिल चुकी थी। उक्त प्रतिमा की स्थापना में काफी अड़चने आई किन्तु अंत में बाबा साहब के अनुयायियो को जीत मिली और अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना का कार्य बुधवार को पुराने बस स्टेण्ड पर प्रारम्भ हुआ।

आज सुबह 9 बजे बाबा साहब के अनुयायियो के द्वारा पुराने बस स्टेण्ड पर बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना हेतु धरना प्रदर्शन किया था। आज बाबा साहब के अनुयायी प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रतिबद्ध थे। पिछले 25 वर्ष से समाज के वरिष्ठ बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना हेतु सतत् लगे हुए थे।

इस मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं तहसीलदार ने पहुंच कर बाबा साहब के अनुयायियो से चर्चा की तथा कहा गया कि बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है तथा दिनांक 1 फरवरी 2021 को नगर में स्थापित तीनो प्रतिमाओं के अनावरण किया जावेगा।

उक्त प्रतिमा स्थापना का कार्य बिना किसी राजनीतिक दल के समर्थन के हो रहा है तथा यह बाबा साहब के अनुयायियों की जीत है।
धरना प्रदर्शन के अवसर पर बाबा साहेब के अनुयायियो में प्रमुख रूप से डॉ. बी.एल. परमार, रामकिशोर मिथुन भाटी, पुष्पेन्द्र सोलंकी, अशोक मालवीय, प्रकाश जैन, दुर्गेश चौहान, परमानन्दजी, उंकारलालजी खचरोटिया, ओमप्रकाश परमार, सलमान साहा, आशीष मेवाती, बापुसिंह गुर्जर, महेश मालवीय, मनीष परमार, वासुदेव दशोरा, राकेशजी, मिथुन मकवाना, बंटी जटिया, राकेश चौहान, राहुल चौहान, दिलीप परिहार, आनंद राठौर, रितुराज भाटी, भरत भवान्दिया, जितेन्द्र मेवाती, रोहित, सुरेश राठौर, राहुल चौहान, दशरथ चन्द्रवंशी, शिव कटारिया, पप्पु धानक, सुमित पारेगी, अम्बाराम चौहान, राकेशजी बौद्ध, सत्यनारायण बौद्ध, गोपाल गुर्जरवाडिया, जितु गांधी, नरेन्द्र परमार उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget