नागदा - देश के ख्यातिमान प्रबंध संस्थान सिम्बायोसिस पुणे के विद्यार्थियों को मारू करेंगे संबोधित



Nagda(mpnews24)।   देश के ख्यातिमान प्रबंध संस्थान सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनस मैनेजमैंट ने स्नेह संस्थापक पंकज मारू को अपने व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित करने हेतु आमंत्रित किया है।

स्नेह के सचिव विनयराज शर्मा ने बताया कि उपरोक्त संस्थान की सामाजिक, उद्यमिता और परामर्श सेल द्वारा विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान हेतु विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों से रूबरू करवाया जाता है। सेल के द्वारा विद्यार्थियों को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों से समूह वार्तालाप के माध्यम से सीखने का अवसर देने के उद्देश्य से दिव्यान्गता के क्षेत्र में मारू द्वारा किस प्रकार स्नेह को लोकल से ग्लोबल संस्थान के रूप में परिवर्तित किया गया इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से किया गया है। मारू दिव्यान्गता के क्षेत्र में किस प्रकार युवा वर्ग अपना योगदान दे सकता है इस पर भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस परिचर्चा के संयोजक नागदा के अर्जुन पांचाल है जो संस्थान में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget