नागदा - कोविड-19 ब्लाॅक टास्क फोर्स की बैठक हुई, 1213 स्वास्थ्यकर्मीयों को लगेगा टीका



Nagda(mpnews24)।   मंगलवार को कोविड-19 पूर्व तैयारियों की समीक्षा एवं अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गौस्वामी की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी द्वारा जानकारी देते हुए बताया की कोविड-19  टीकाकरण के प्रथम चरण में फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण किया जावेगा। जिसमें ब्लाॅक के 1213 कर्मचारियों को टीकाकृत किया जाने का लक्ष्य है। इसके लिए कोल्डझौन एवं प्रशिक्षण संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बालविकास विभाग, राजस्व विभाग, लोकनिमार्ण विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग आवश्यक है। इस संबंध में प्रति सप्ताह बैठक का आयोजन कर स्थिति की समीक्षा की जावेगी।
17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान
बैठक में पल्स पोलियों 17 जनवरी की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की गई। इस वर्ष सम्पूर्ण ब्लाॅक में 0 से 5 वर्ष के 58,000 बच्चों को प्रथम दिवस बूथ पर एवं दुसरे व तिसरे दिवस घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जावेगी। अभियान के दौरान कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य है। अभियान में विकास खण्ड के समस्त हाइरिस्क क्षेत्र, मजरे, टोले, ईटभट्टे, बंजारा बस्ति, घुमन्तु आबादी, क्रेशर  मशीन, स्लम बस्तियाँ आदि को मोबाईल दल द्वारा पोलियो बूथ पिलाया जावेगा।
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की पल्स पोलियों अभियान में किसी भी प्रकार की कोताली नहीं बरते। सभी समय पर उपस्थित हो कर अपना निर्घारित कार्य करें। बैठक में बीईई बीएल सोनी, बीपीएम भावना त्रीवेदी, बीसीएम श्रुतिका भोंडवे, दलपतंिसंह कछावा सुपरवाईजर उपस्थित रहें।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget