Nagda(mpnews24)। तहसील ईकाई नागदा अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चैहान ने प्रेस बयान में बताया कि निरंतर समाज हित मे सेवारत राष्ट्रीय सामाजिक संगठन दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की मध्यप्रदेश इकाई का प्रथम स्थापना दिवस तहसील ईकाई नागदा के बैनर तले स्थानीय गुलाब बाई कालोनी स्थित राजपूत धर्मशाला मे मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लालसिंह राणावत ने शिरकत की।, अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री रमेंद्रसिंह कङोदिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया ताल, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रसिंह पंवार कङोदिया, अ.भा.क्ष.महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान तथा नरेंद्रसिंह तनोङिया बिचोट उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप मे राजेन्द्रसिंह अर्जला प्रदेश संगठन मंत्री अ.भा.क्ष.महासभा, जीवनसिंह तंवर जिलाध्यक्ष अ.भा.क्ष.महासभा, अर्जुनसिंह दाऊखेङी पूर्व जिलाध्यक्ष अ.भा.क्ष.महासभा, युवराजसिंह राणावत मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष, महेन्द्रसिंह चैहान करणी सेना तहसील अध्यक्ष, धर्मेंद्रसिंह राठौर करणी सेना नगर अध्यक्ष ने शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान् श्री गणेश तथा महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि श्री राणावत ने अपने उद्बोधन में दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की कार्यप्रणाली तथा उद्देश्यों की सराहना की तथा कहा कि जब नारी शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा और दहेज जैसी कुप्रथा पर अकुंश लगेगा। पूर्व विधायक श्री शेखावत ने कहा कि संस्कारित समाज से ही उन्नति सम्भव है, अपने कार्यक्षेत्र मे कमांड बनाइये डिमांड की कोई जरूरत नही होगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सिसौदिया ने संघ की विचारधारा पर प्रकाश डाला और कहा कि हम इस कुरीति को समाप्त करने के लिए द्रढसंकल्पित है।प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रसिंह ने वर्षभर की गतिविधियो की जानकारी तथा संघ के प्रयासो से कई रिश्ते और विवाह जो बगैर दहेज लेन देन के सम्पन्न हुए उनके उदाहरण सभा मे प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की तहसील ईकाई नागदा की कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी पदाधिकारीयो को अतिथि के हाथो नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अतिथियो का स्वागत विरेंद्रसिंह भुंवासा, जीवनसिंह डोडिया पिपलोदा, यशपालसिंह सिसौदिया, मेहरबानसिंह रतनयाखेङी, भगवानसिंह झाझाखेङी, गजराजसिंह पंवार, आनंदपालसिंह सोलंकी, रघुवीरसिंह राणावत, कृष्णगोपालसिंह नरूका, मोहब्बतसिंह राठौड़, दिलीपसिंह डोडिया, ईश्वरसिंह सिसौदिया, जीवनसिंह पंवार, बजरंगसिंह चैहान, पोपेन्द्रसिंह कङोदिया, वीरेंद्रसिंह सांरगदेव, दिलीपसिंह सोनगरा ने किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित राजपूत सरदारो ने संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन श्री चैहान ने किया तथा आभार मोहब्बतसिंह राठौड़ ने माना।
Post a Comment