Nagda(mpnews24)। शहर में वर्षो से चिकित्सा सुविधाऐं प्रदान कर रहे तथा गरीबों के उपचार में हमेशा से तत्पर रहने वाले पूर्व मेडिकल आॅफिसर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एस.आर. चावला का जन्मदिवस उनके शुभचिंतकों द्वारा गर्मजोशी के साथ मनाया। दो दिन पूर्व से ही 15 जनवरी को जन्मदिवस के डाॅ. चावला को शुभकामनाऐं देने वाले पोस्टर पुरे शहर में लग चुके थे। सुबह से ही डाॅ. चावला को जन्मदिवस की बधाई देने वालों का तांता उनके क्लिनिक पर लगा रहा। इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, महेन्द्र राठौड, पवन पोरवाल, शंकर पोरवाल, संदीप मकवाना, अशोक मकवाना, मनीश शर्मा, गोपाल पोरवाल आदि व्यापारीगण ने डाॅ. चावला का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
Post a Comment