Nagda(mpnews24)। दान-पुण्य के पर्व मकर संक्रान्ति पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा मेहतवास में खड-खड़ बाबा के आश्रम में स्थित गौशाला में गौ सेवा की। संगठन के सदस्यो द्वारा गाय माता को घास, खल, गुड़ खिलाकर मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया गया। इसके पूर्व आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमानजी की पूजा-अर्चना व आरती की। इस मौके पर सुरेन्द्र पोरवाल, विजय पोरवाल, ज्ञानेश्वर पोरवाल, युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द सेठिया, योगेश पोरवाल, विनय पोरवाल, सुनील पोरवाल, कमल पोरवाल, शिवा पोरवाल, मुकेश पोरवाल, दिनेश वेद गुड्डा, पियुष सेठिया, राकेश वेद, नितिन पोरवाल, रवि पोरवाल, पुष्कर पोरवाल, संजु पोरवाल, आशीष मेहता, अर्पित पोरवाल, राजेन्द्र मेहता, रमेश पोरवाल, कमल फरक्या, गोपाल पोरवाल, राहुल पोरवाल, जगदीश पोरवाल, लोकेन्द्र कामरिया, विनोद पोरवाल सहित युवा संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे।
Post a Comment