Nagda(mpnews24)। मकर संक्राति के अवसर पर किराना व्यापारी संघ, यूथ ब्रिगेड एवं महिला मण्डल ने रेल्वे स्टेशन परिसर कन्याशाला चैराहे पर दरिद्रनारायणों को तिल-गुड के लड्डू, उनी वस्त्र, फल एवं चाय पिलाकर पुण्य लाभ अर्जीत किया।
इस अवसर पर संघ संरक्षक मनोज राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, किशोर सेठिया, महेन्द्र राठौड, दीपेश सोलंकी, दिनेश चैरडिया, किरण पोरवाल, घनश्याम राठी, पंकज सेठिया, प्रकाश पोरवाल, उर्वशी राठौड, रीमा पोरवाल, निर्मला शर्मा, रूपाली पोरवाल, प्रीति पोरवाल, निर्मला पोरवाल, मंजू पोरवाल, जागृति राठौड आदि मौजुद थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता टीटी पोरवाल ने दी।
Post a Comment