Nagda(mpnews24)। गुरूवार को मध्यप्रदेश शासन असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर श्री चैबे एवं संतोष शर्मा को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहानजी के नाम एक ज्ञापन दिया गया।
प्रेषित ज्ञापन में श्री शेखावत ने बताया कि नागदा सहित प्रदेश भर के छोटे प्रॉपर्टी का धंधा करने वाले एवं छोटे-छोटे गरीब लोगों को कम कीमत पर प्लांट देने वाले काॅलोजनाईजर की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से श्री शेखावत ने राज्य सरकार को इस संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए गए हैं। श्री शेखावत ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा व्यक्त की है कि राज्य सरकार इन सुझावों पर विचार कर प्रदेश के लाखों छोटे, मध्यमवर्गीय प्रॉपर्टी ब्रोकर्स, छोटी कॉलोनी बनाने वालों की समस्याओं का उचित निराकरण करेंगे।श्री शेखावत ने ज्ञापन के माध्यम से डायवर्शन वाली,, ग्राम तथा नगर निवेश से अनुमती प्राप्त की हुई, नगर पालिका द्वारा विकास शुल्क वसुल ली गई सभी छोटी कालोनियों को वैद्य करने की कार्रवाई की जाए ऐसी मांग ज्ञापन में की गई।
Post a Comment