नागदा- पति-पत्नि के आपसी विवाद में समझौता कराया गया



Nagda(mpnews24)।   राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण एवं अपराध निवारण परिषद भारत के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त त्रिपाठी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चैहान एडवोकेट के संयुक्त प्रयास से नरसिंहपुर निवासी अमित चैकसे एवं इनकी पत्नी श्रीमती अस्मिता चैकसे जो कि पिछले 8 वर्ष से आपसी विवाद होने के कारण अलग-अलग रह रहे थे तथा इनके बीच तलाक की नौबत आ चुकी थी। इनके दो बच्चे भी है जिनकी उम्र क्रमशः 11 वर्ष एवं 5 वर्ष है। इनके विवाद के कारण बच्चो के भविष्य पर संकट आ गया था।

अमित द्वारा मामले में सहायता मांगे जाने पर दोनों ही पदाधिकारियों द्वारा दम्पत्ति से लगातार 2 दिनो तक काउंसिलिंग कर मामले में समझौता कराया गया तथा चैकसे दम्पत्ति द्वारा भविष्य में कभी भी विवाद नहीं करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही अपने बच्चो की अच्छी परिवरिश करते हुए उन्हे अच्छी शिक्षा देकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रयास करने का भरोसा दिया गया। इस प्रकार पति-पत्नी के आपस में समझौता कराने के लिये त्रिपाठी एवं चैहान द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया गया तथा चैकसे दम्पत्ति द्वारा दोनो पदाधिकारियों का आभार माना।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget