Nagda(mpnews24)। मकर संक्रान्ति के पर्व पर राजेश ऊचेनिया, महेन्द्र ऊचेनिया जिला मंत्री भाजपा अजा मोर्चा जिला उज्जैन, श्रीमती लता ऊचेनिया द्वारा माताजी स्व. श्रीमती कलावती ऊचेनिया की पूण्यतिथि पर एवं प्रिंस ऊचेनिया के जन्मदिन के अवसर पर इंदु कॉलोनी स्थित अटल वृद्धाश्रम जाकर माता-पिता समान बुजुर्गो को पुष्पहार पहना कर ससम्मान भोजन प्रसादी ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर राजकुमार मिमरोट, ओमप्रकाश परमार, मिलन चैरसिया, हिमांशु सेन, सुभाष धानक, प्रिंस ऊचेनिया, तनय ऊचेनिया, राहुल वर्रा सहित परिवारजन एवं मित्रजन उपस्थित थे।
Post a Comment