नागदा - कांग्रेस की रायशुमारी में टिकिट पाने वालों का उमडा हुजुम



Nagda(mpnews24)।   प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना मालवीय रविवार दोपहर को स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचे। नगर पालिका नागदा के समस्त 36 वार्डों के दावेदारों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस के महत्वपूर्ण - श्री पटेल
श्री पटेल ने उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव कांग्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक वार्ड में दो-दो कांग्रेस नेताओं को प्रभारी बनाया जाएगा जो अपनी रिपोर्ट क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ जिला कांग्रेस कमेटी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेगें। जितने वाले व युवा उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी वहीं सक्रियता और कांग्रेस के लिए काम करने वालों का भी पुरा ध्यान रखा जाएगा। श्री पटेल ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि हमें एकजुट होकर नागदा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनाना है।

प्रदेश एवं जिला संगठन द्वारा चयनित उम्मीदवार को जीताने में लगाऐंगे ताकत - विधायक गुर्जर
इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जो भी निर्णय चुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर किया जाएगा उसे हम सभी मानकर कांग्रेस को जिताने में अपना पुरा प्रयास करेंगें। जिस तरह विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेहनत करी है उसके दुगने जोश खरोश के साथ नगर पालिका चुनाव में हमें मेहनत करना है और कांग्रेस का बोर्ड बनाना है नगर की जनता भी वर्तमान में कांग्रेस के साथ खडी है भाजपा परिषद् व भाजपा नीतियों से परेशान जनता हमारी और आस लगाये बैठी है इसलिए हम संकलपित होकर कांग्रेस को जिताये।

इन्होनें भी किया संबोधित
कार्यकर्ताओं को राजगढ जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालवीय ने भी सम्बोधित किया। उसके पश्चात श्री पटेल व श्रीमती मालवीय द्वारा विधायक श्री गुर्जर एवं जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी की उपस्थिति में वार्ड 01 से लेकर 36 वार्डों के दावेदारों से पृथक-पृथक चर्चा की।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर, चेतन यादव, सरनामसिंह चैहान, मनोज राठी, हरहंगी तिवारी, रघुनाथसिंह बब्बु, मोहनलाल ठन्ना, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, अजय शर्मा, दिपक गुर्जर, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, शिवनारायण चैधरी, सुरेश उपाध्याय, प्रमोदसिंह चैहान, योगेश मीणा, संदीप चैधरी, जीवन कटारिया, महेन्द्र यादव, मंजु ररोतिया, कमलेश चावण्ड, व्ही.पी. शुक्ला, धीरज चैरसिया, गजेन्द्रसिंह चैहान, प्रकाश गौमे, जगदीश मिमरोट, संजय मेहरा, मेघा धवन, साबीर पटेल, बन्टु जी-9, अनीश खान, असलम खान, फिरोज शेख, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, विजय मीणा, ईशान भाटिया, फखरू खान, राजकुमार पाटीदार, सरोज जोशी, प्रितेश गुर्जर, कैलाश राठौर, साईराम सेन, जितेन्द्र चैहान, भेरूलाल चावडा, शिवराज माली, राजु जोशी, अनिल सोनी, जितेन्द्र कुशवाह, अमित जोशी, राकेश वाजपेयी, स्वदेश क्षत्रिय, गोपालसिंह कुशवाह, कमलेश शंखवार, प्रदीप डे, जीतु ठाकुर, हेमलता शाक्य, जितेन्द्र डागर, नरेन्द्र रघुवंशी, महेन्द्र यादव, सेवालाल यादव, युधिष्ठिर रघुवंशी, विक्रम शेखावत, राजेश कुमार मिश्रा, संदीप मालवीय, दिलीप कौशिक, श्रवणसिंह तंवर, रवि ललावत, जयप्रकाश जायसवाल, संतोष यादव, सब्दर टांक, सुरेन्द्र मल्लाह, अरविन्द मांझी, विकास यादव आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget