नागदा - सहकारी समिति कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हडताल पर



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आव्हान पर क्षेत्र के समस्त सहकारी समिति के कर्मचारी आज से अनिश्चिकालीन हडताल पर चले गए हैं। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को पुरा करने हेतु लम्बे समय से शासन से मांग करते आ रहे हैं। नागदा तहसील के अध्यक्ष नेपालसिंह डोडिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक बीके शर्मा एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा गया है। जिसमें उनकी विभिन्न मांगों को पुरा करने की बात कही गई है।

क्या है मामला
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्री डोडिया के साथ रमेश विश्वकर्मा, उदयसिंह राठौड, टीकमसिंह सिसौदिया, भगवानसिंह राठौड, ईश्वरसिंह सिसौदिया, वासुदेव व्यास, अजयसिंह पंवार, राधेश्याम, इलयास, मोईनउद्दीन, केपी सिंह, बलवंतसिंह डोडिया, भंवरसिंह सोलंकी, आजम, शाकीरउद्दीन, नारायण पांचाल आदि ने बताया कि सहकारिता कर्मचारी महासंघ भोपाल के अधिनस्थ तहसील की समस्त सहकारी संस्था के कर्मचारीगण जिसमें कृषि संस्था उचित मुल्य की दुकान एवं उपार्जन केन्द्र एवं खाद गोदाम के कर्मचारीगण प्रदेश संगठन के आव्हान पर ज्ञापन दिया गया है।

क्या है मांगे
सहकारी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों में प्रमुख रूप से कर्मचारियों का नियमितीकरण, पीडीएस खाद्य में कटोत्री, वेतन व भत्ते, कमीशन, एफआईार, भर्ती प्रक्रिया, हटाये गये कर्मचारी को पुनः रखे जाने आदि प्रमुख है। सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 55 हजार कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget