नागदा - कांग्रेस द्वारा पैदल यात्रा कर चैपाल के माध्यम से किया जाऐगा तीन कृषि काले कानून का विरोध



Nagda(mpnews24)।  किसानों द्वारा 3 काले कानूनों को वापस लेने की मांग को दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल दिनांक 14 फरवरी रविवार को दोप. 3 बजे खजुरिया से प्रारंभ होकर बेरछा तक की पैदल यात्रा कर किसानों को इन कानूनों के होने वाले प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए बेरछा में किसान चैपाल के माध्यम से चर्चा की जायेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होंगे सम्मिलित
यह जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि इस यात्रा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल पटेल, युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भरत जोशी व जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, प्रदेश सचिव अनोखीलाल सोलंकी भी इस पद यात्रा में सम्मिलित रहेगें।

संघर्ष में 155 अन्नदाता ने गंवाई जान
श्री जायसवाल ने बताया कि तीनों काले कानून को वापिस लेन के लिए संघर्षरत अन्नदाता किसानों के आंदोलन में अब तक लगभग 155 किसानों ने अपनी जान गवा दी है और केन्द्र की भाजपा सरकार ने इन काले तीनों कानूनों को वापिस न लेने की ठान ली है तथा अन्नदाताओं को उचित जन-आंदोलन को गलत तरीके से फैलाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है तथा शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के आदोलन को दुष्प्रचार करके समाप्त करने की योजना बनाकर हिंसा फैलाने का अनुचित कार्य किय जा रहा है।

इन्होंने की अपील
पैदल यात्रा मार्च में सम्मिलित होने की अपील गोपाल पटेल, जगदीश शर्मा, ईश्वरसिंह गुर्जर, रवि शर्मा, धुलजी शर्मा, बद्रीलाल बामनिया, भगवानसिंह गुर्जर, नागुसिंह गुर्जर, राजेश गुर्जर, दरबारसिंह, पप्पुसिंह पंवार, शैलेन्द्रसिंह चैहान, उमरावसिंह गुर्जर, देवराम चैधरी, जीवन गुर्जर, श्रवण आंजना, रमेशचन्द्र चन्देल, मोतीसिंह गुर्जर, संदीप शर्मा, विनोद धाकड, मानसिंह गुर्जर, देवसिंह गुर्जर, चेनीराम प्रधान, बापूसिंह, बलवंत चन्देल, अनिल गिरी, पन्नालाल धाकड, हरिसिंह गुर्जर, कान्हा परिहार, अजीज खान, मदन चन्द्रवंशी, शांतिलाल धाकड, शंकरलाल शर्मा, राजेश राठौर आदि ने की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget