नागदा - मण्डी व बिरलाग्राम क्षैत्र के हजारों झुग्गीवासियों को पट्टे प्रदान किए जाए - विधायक गुर्जर ज्ञापन देकर की मांग



Nagda(mpnews24)।  मण्डी व बिरलाग्राम क्षैत्र के हजारों झुग्गी झोपडीवासियों को पट्टा देने, गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाने व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में डालने, पेंशन तत्काल प्रदान करने और राशन दुकानों से अनाज गरीबों को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार नागदा को देकर तत्काल मांगों को हल करने की मांग की है।

इस अवसर पर श्री गुर्जर ने कहा कि विगत दिनों शासन द्वारा सिर्फ 589 पट्टे दिये गये है जबकि नगर में हजारों झुग्गीवासी जो पट्टे के पात्र है उन्हें पट्टे प्रदान नहीं किये गये है शासन तत्काल मण्डी क्षैत्र में चेतनपुरा, जुना नागदा, शिवपुरा काॅलोनी, 56 ब्लाॅक, 64 ब्लाॅक की निचली बस्तियां, पाल्या कलां, बेरछा रोड, गुर्जर काॅलोनी, आजाद ढाबे के पीछे व बिरलाग्राम क्षैत्र में आजादपुरा, बादीपुरा, सी ब्लाॅक टापरी, ई ब्लाॅक टापरी, जी ब्लाॅक टापरी, प्रेमनगर टापरी, गवर्नमेंट काॅलोनी, दुर्गापुरा, मेहतवास आदि क्षैत्रों में जो लोग विगत 20-25 वर्षों से निवासरत है उन्हें पट्टे नहीं मिल पाये है उन्हें तत्काल पट्टे प्रदान किये जाये।

रेलवे की भूमि पर भी दिए जाऐ पट्टे, बदले में शासन दूसरी भूमि रेलवे को दे
श्री गुर्जर ने सुझाव देते हुए अवगत कराया कि बिरलाग्राम क्षैत्र में रेल्वे की भुमि पर जो झुग्गी झोपडियां है उस रेल्वे भुमि के बदले शासन रेल्वे को अन्य स्थानों पर भुमि उपलब्ध कराकर उनको पट्टा प्रदान करें व उद्योग की भूमि पर जो झुग्गी झोपडियां है उक्त भूमि का जो उद्योग के पास शासकीय भूमि का अतिक्रमण है उसका विनिमय करके उनको पट्टे प्रदान किये जा सकते है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा भी विधानसभा चूनाव में घोषणा की गई थी कि जो जहां निवासरत है उन्हें उनके मकान का मालिकाना हक पट्टे के रूप में शासन द्वारा दिया जाएगा तो उन्हें पट्टा प्रदान क्यों नहीं किया जा रहा है।

गरीबी रेखा के कार्ड नही बना रहे अधिकारी
श्री गुर्जर ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के कार्ड नहीं बन रहे हैं उन्हें कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं पटवारी घर में बैठकर उनकी रिपोर्ट दे देता है और शासन उनका आवेदन खारिज करता है गरीबों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजाक कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों में योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में आना बंद हो गई है जिसके कारण हितग्राही परेशान हो रहे हैं गरीबों के हक की लड़ाई में कांग्रेस गरीबों के साथ हैं और जरूरत पड़ी तो सड़क पर हम इसके लिए आंदोलन करेंगे।

राष्ट्रीय सहायता पेंशन तीन माह से नहीं मिली
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सहायता पेंशन के तहत मिलने वाली पेंशन विगत दो-तीन माह से लोगों को नहीं मिल रही है वही जो लोग अपना जीवन सिर्फ पेंशन पर निर्भर है उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई। राशन की दुकानों पर समय से नहीं खुलना और चावल व शक्कर जैसे खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत लगातार आ रही है चुंकि नगर की सभी राशन की दुकान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा संचालित की जा रही है प्रशासन भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल द्वारा किया गया

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर रघुनाथ सिंह बब्बू, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, जगदीश मिमरोट, कमलेश चावण्ड, संदीप चैधरी, योगेश मीणा, कौशल्या ठाकुर, लक्ष्मीनारायण शर्मा, दिनेश ररोतिया, सुशील मोदी, इशान भाटिया, दिनेश सिरोलिया, फखरू खां, गोपालसिंह कुशवाह, रवि गुर्जर, मोहम्मद रंगरेज, जितेंद्र चैहान, साईराम सेन, भुपेन्द्र टटावत, मनोज पाण्डे, लालु कुशवाह, कमलेश शंखवार, शैलेन्द्रसिंह चैहान आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget