नागदा - व्यवसाय बंद रखकर शहीद को पुष्पवर्षा कर श्रृद्धांजली दी
Nagda(mpnews24)। किराना व्यापारी संघ के आव्हान पर शहीद के सम्मान में शहर भर के व्यापायिों ने अपना व्यापार-व्यवसाय दोपहर 3 बजे तक (आधा दिन) बंद रखा। साथ ही किराना व्यापारी संघ, यूथ ब्रिगेड, महिला मंडल ने जवाहर मार्ग अस्पताल चैराहे पर शहीद बादलसिंह की अंत्येष्टी पर पुष्प वर्षा कर वीर सपूत को माला अर्पण कर श्रृद्धा सूमन अर्पित किए। इस अवसर पर संरक्षक मनोज राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, शरण गर्ग, श्याम पोरवाल, अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, गोविन्दलाल मोहता, घनश्याम राठी, आशीष जैन, अतुल छोरिया, मयूर राठौड, राहुल छिपानी, किशोर सेठिया, किरण पोरवाल, रमेशचन्द्र पाल, टीटी पोरवाल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment