नागदा - नपा ने की अंतिम यात्रा से पूर्व विभिन्न व्यवस्थाऐं, पुष्पवर्षा कर श्रृद्धांजली दी



Nagda(mpnews24)।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे ने नपा कार्यालय से सभी नपाकर्मी के साथ वीर शहीद बादलसिंह पर पुष्पों की वर्षा की कोरोना को संक्रमण को ध्यान रखते हुए नपा कार्यालय पर मास्क वितरित किए साथ ही स्वच्छता को ध्यान रखते हुए शहीद बादल सिंह चंदेल की अंतिम यात्रा मार्ग को स्वच्छ सुंदर कर फॉगिंग व सेन्टाइज किया गया। पूरे मार्ग को रेखांकित किया साथ ही यात्रा में  आमजनों को गर्मी से पैर जलने पर सड़क को टैंकर द्वारा छिड़काव किया व नागरिकों ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए पुष्पों की वर्षा व पानी के पाउच बोतले गुलाल आदि का कचरे की सफाई के लिए आखिरी में पीछे कचरा गाड़ी एव वार्ड टू वार्ड में सफाई मित्रो द्वारा तुरंत सफाई करते रहे साफ मित्रो द्वारा नागदा को नबर वन बनाने का जुनून देखने को मिला यही वीर शहीद बादल सिंह पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget