श्री गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित संस्था प्रभारियों को उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिए छाया, पीने का पानी जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ सही तौल और समय पर भुगतान हो ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है तथा किसानों से चर्चा कर उनकी परेशानियों व समस्याओं को जाना व सायलो झिरमिरा का निरीक्षण कर सायलो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को ज्यादा टाईम नहीं लगे तथा समय से उनका गेहूॅं तुल जाए ऐसी व्यवस्था हो वहीं कनवास में हो रहे विवाद में किसानों से चर्चा कर उन्हें समझाया।
श्री गुर्जर ने बताया कि झिरमिरा सायलो में 700 क्विंटल, भुवंासा में 300 क्विंटल, कनवास में 460 क्विंटल, संदला में 82 क्विंटल तथा नंदियासी में 364 क्विंटल गेहूॅं प्रथम दिवस में तौल कर दिया गया है।
इस अवसर पर रामलाल मुकाती, धारासिंह सुरेल, रमेश चैधरी, शांतिलाल पाटीदार, पुथ्वीराजसिंह पंवार, खुमानसिंह संदला, कालूसिंह नंदियासी सहित अरीफ खान, सचिव मनोज पाण्डे, सुमेरसिंह, ईश्वरलाल, दीपसिंह आदि उपस्थित थे।
Post a Comment