नागदा - हिन्दू जागरण मंच की दो दिवसीय कार्यशाला का नागदा में हुआ आयोजन चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम



Nagda(mpnews24)।  हिन्दू जागरण मंच की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला का समापन रविवार शाम को हुआ। अंतिम सत्र में हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अशोक प्रभाकर दिल्ली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी-अपनी इकाई को सक्रिय करे। नियमित बैठक कर कार्य योजना बनाए। प्रभाकर ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर 23 जुलाई को उनकी जन्म स्थली झाबुआ के भाबरा चंद्रशेखर आजाद नगर तक पूरे प्रांत से कार्यकर्ता पहुंचेगे। प्रत्येक नगर इकाई से कार्यकर्ता वाहन रैली के रुप में जाएगे। कार्यशाला में मालावा प्रांत के 8 विभाग व 28 जिले से लगभग 120 से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यशाला हिन्दू जागरण मंच की नागदा इकाई द्वारा आयोजित कि गई थी।

पत्रकारों से की चर्चा
पत्रकारों से चर्चा करते हुए संगठन के पदाधिकरीयों ने कहा कि हिन्दू संगठन प्रेम के खिलाफ नहीं है लेकिन प्रेम के नाम पर बहला-भुसला कर जबरदस्ती कर, दबाव बनाकर लकड़ियों का धर्म परिवर्तन करा उनका शोषण करने वाले के खिलाफ है। हिन्दू समाज को अपामानित करने हेतू लव जेहाद का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसलिए हम पूरे देश में लव जेहाद पर कानून बनाने की मांग कर रखे है।
यह बात हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव ने आर्य गार्डन में आयोजित की गई हिन्दू जागरण मंच कि दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला के अंतिम सत्र के पूर्व प्रेस वार्ता में कही। संगठन मंत्री भार्गव ने कहा कि देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू है। हिन्दू जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज के सुरक्षा की गारंटी तथा सक्रिय स्वाभिमानी एवं बलशाली समाज खड़ा करना है।
प्रेस वार्ता में प्रांत अध्यक्ष आशीष बसु ने कहा कि वर्तमान में विश्व में हिन्दू विरोधी ताकतें सिर उठा रही है जेहादी कार्य बढ़ रहा है उससे समाज को बचाना है। आरएसएस के विभन्न संगठन है जैसे हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी आदि। इन सब संगठन के कार्य अलग-अलग है लेकिन सबका उद्देश्य हिन्दू समाज का विकास है। प्रेस वार्ता में प्रदेश संगठन मंत्री मनीष उपाध्याय, प्रांत महामंत्री नेपालसिंह डोडिया, प्रांतीय उपाध्याक्ष भेरूलाल टांक, प्रांतीय युवा वाहिनी प्रमुख धर्मेंद्र भदौरिया, उज्जैन विभाग संयोजक भेरूसिंह चैहान भी मौजूद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget