नागदा - कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान, स्वयं पहुॅंचे फिल्ड में



Nagda(mpnews24)।  एक वर्ष पूर्व आई बिमारी कोरोना की दुसरी लहर ने देश सहित प्रदेश के नागरिकों को एक बार फिर सहमा दिया है। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु प्रशासन ने एक बार फिर अपनी कमर कस ली है। शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुराने बस स्टेण्ड एवं बिरलाग्राम चैराहे पर नपा की टीम के साथ स्वयं उपस्थित होकर की जा रही कार्रवाई के परखा। साथ ही अधिकारियों ने दिशा निर्देश भी जारी किए।


एसडीएम स्वयं पहुॅंचे पुराने बस स्टेण्ड
कोरोना संक्रमण के बढते मामलों एवं दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग का मुख्य जंक्शन होने के कारण यहाॅं प्रतिदिन आने वाले यात्रीयों के चलते क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ गया है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बार फिर कमर कस ली है तथा जिस प्रकार से गत वर्ष कोरोना संक्रमण से शहरवासियों को सुरक्षित रखा था उसी प्रकार से प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को आरंभ कर दिया है। शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार श्री खरे, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने पुराने बस स्टेण्ड पर बिना मास्क के शहर में घुमने वाले रहवासियों को समझाईश दी तथा कुछ के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्रवाई भी की गई।
इसी प्रकार बिरलाग्राम चैराहे पर भी प्रभारी थाना प्रभारी बीएस जादौन मयदल बल के साथ मौजुद रहे तथा आने-जाने वाले राहगिरों को मास्क पहनने एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि शहर में 1 मार्च से ही महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। साथ ही नागदा-खाचरौद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन किए जाने की तैयारी प्रशासन ने पुरी कर ली है तथा टीका लगाऐ जाने प्रारंभ भी कर दिया गया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget