नागदा - समर्थन मूल्य पर गेहूॅं खरीदी की तारीख दुसरी बार बढी, किसानों में दिखाई दे रहा आक्रोश क्षेत्र में गेहूॅं की फसल आ चुकी, ऐसे में मजबुरी में नुकसान उठाकर उपज बेच रहे अन्नदाता



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गेहूॅं की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख को दुसरी मर्तबा बढा दिया है। पूर्व में सरकार द्वारा 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी करने प्रारंभ करने की घोषणा की थी परन्तु उसे बढाकर 22 मार्च कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख को बढा दिया गया है। जिसके चलते क्षेत्र के अन्न्दाताओं में सरकार के प्रति गुस्सा दिखाई दे रहा है। क्योंकि सरकार का गेहूॅ का समर्थन मुल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल है जबकि व्यापारी किसानों की उपज को मात्र 1700-1800 रूपये क्वींटल में ही खरीद रहे है। ऐसे में किसानों को 200 रूपये प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है, लेकिन आगामी समय में लग्न समारोह के आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए तथा अन्य जरूरत के चलते किसानों को अपनी उपज बेचने पर मजबूर होना पड रहा है। वहीं दुसरी और किसानों को मौसम की मार का डर भी सता रहा है क्योंकि कई स्थानों पर ओलावृष्टि एवं बारिश के चलते किसानों की फसल खराब भी हो गई है।

क्या है मामला
हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए क्षेत्र के कृषक भंवरसिंह डोडिया रतन्याखेडी, जीवनसिंह गुर्जर निपानिया, अर्जुनसिंह पंवार रतन्याखेडी एवं ईश्वरलाल आंजना रोहलकला ने बताया कि उनकी गेहूॅं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है तथा फसल को काट लिया है। लेकिन समर्थन मुल्य पर सरकार द्वारा खरीदी प्रारंभ करने की तारीख को दो-दो बार बढा दिऐ जाने से उनके समक्ष अपनी उपज को सुरक्षित रखने का संकट खडा हो गया है। कृषकों का कहना है कि मौसम परिवर्तन के चलते कभी भी आलोवृष्टि अथवा बारिश आ सकती है। यदि ऐसा हुआ तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाऐंगा। सभी ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा 15 मार्च से समर्थन मुल्य पर खरीदी करने की तारीख घोषित की थी लेकिन बाद में उसे बढा कर 22 मार्च कर दिया। लेकिन एक बार पुनः सुनने में आया है कि उसे फिर से बढा दिया गया है। ऐसे में कृषकों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही जिन कृषकों को रूपयों की अत्यधिक आवश्यकता है वह व्यापारियों के यहाॅं 100-200 रूपये कम में अपनी उपज को बेचने को मजबूर हो रहे है। ऐसे में कृषकों को सरकार की लापरवाही का खामियाजा कम राशि प्राप्त कर उठाना पड रहा है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget