Nagda(mpnews24)। सिविल हाॅस्पिटल में कोविड आईसीयू एवं आईसोलेशन वार्ड में लगातार मरीजों की आवाजाही को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य नागरिकों की सुरक्षा हेतु अस्पताल के मुख्य मार्ग एवं परिसर पर बैरिकेटिंग कर बिना अनुमती के आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया है। दो दिन पूर्व ही प्रशासन द्वारा दुपहिया वाहनों को परिसर में खडा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। गौरतलब है कि कोविड मरीजों के संपर्क में आम नागरिकगण अथवा अस्पताल में आने वाले व्यक्ति नहीं आऐ इस हेतु उक्त प्रबंध किए जा रहे है। साथ ही कोविड सेंटर में पुलिस का बंदोबस्त भी कर दिया गया है। शुक्रवार को तमाम व्यवस्थाओं का थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
Post a Comment