पर्व को लेकर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में सोमवार को अखंड रामायण पाठ कि स्थापना हुई थी, जिसका समापन मंगलवार सुबह हुआ। इस वर्ष हनुमान जन्म उत्सव मंगलवार को होने से अधिक महत्व रहा। दशहरा मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर सोमवार सुबह अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ था, जिसका समापन मंगलवार सुबह 9 बजे हुआ, जिसके बाद समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा हनुमानजी का अभिषेक किया गया। दोपहर को मंदिर के पुजारी अंकुर शर्मा द्वारा हनुमानजी का आकर्षण श्रृंगार किया गया। रात 8 बजे महाआरती हुई। आरती के बाद प्रतिदिन मंदिर की आरती में शामिल होने वाले बच्चों को समाजसेवी श्री जायसवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पुजारी शंतिलाल जोशी, नंदकिशोर मालपानी, अशोक शर्मा, सुरेंद्र चावड़ा, राजकुमार सिसौदिया, रविंद्रसिंह रघुवंशी, महेंद्र माली, संतोष बैरागी, सागर परमार आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार शहर के अन्य मंदिर इंगोरिया रोड स्थित खड़े हनुमान मंदिर, हनुमान डेम स्थित हनुमान मंदिर, लक्कड़दास मंदिर, डेलनपुर, हताई पालकी, अलसी, अयोध्याधाम नायन डेम स्थित हनुमान मंदिर, सिविल हाॅस्पिटल मार्ग स्थित हनुमान मंदिर, पवन पुत्र व्यायामशाला समेत विभिन्न मंदिरों में इस वर्ष भी कोरोना गाईड लाइन के अनुसार ही आरती हुई। कही दोपहर 12 बजे तो कही शाम को आरती हुई समस्त मंदिरों में बाबा का आकर्षण श्रृंगार भी किया गया।
Post a Comment