नागदा - अधिकारियों ने मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान की व्यवस्थाओं का लिया जायजा



Nagda(mpnews24)।  क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है। इसका अंदाजा मुक्तिधाम पर जल रही चिताओं से लगाया जा सकता है। सोमवार को मुक्तिधाम पर कार्यरत कर्मचारी मोनू तक बोल पड़े कि ऐसी विकट स्थिति कभी नहीं देखी है कि रोजाना एक-दो नहीं बल्कि 10 से अधिक चिताओं को जलाना पड़ रहा है। बीते 4 दिन में 41 अंतिम संस्कार हुए हैं। सोमवार को हाल यह थे कि एक ही दिन में 15 अंतिम संस्कार हुए, जिससे वेदी कम पड़ गई। अप्रैल माह के 26 दिन में 138 दाह संस्कार हुए हैं, जो मुक्तिधाम पर पहली बार एक माह में हुए हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा
एसडीएम आशुतोष गोस्वामी और नपा सीएमओ भविष्यकुमार खोबरागड़े ने सोमवार को मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। एसडीएम गोस्वामी भी अचरज में थे कि प्रतिदिन इतने शव मुक्तिधाम पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कर्मचारी से चर्चा की और प्रतिदिन आने वाले शव की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वेदी कम होने पर नपा सीएमओ को तत्काल खाली जगह में नए शेड और वेदी का प्रस्ताव बनाने को कहा, ताकि यहां अंतिम संस्कार के लिए व्यवस्था की जा सके। अंतिम संस्कार के लिए कर्मचारी के अलावा तीन युवा भी सहयोग दे रहे हैं, लेकिन इन्हें पर्याप्त पीपीई किट नहीं मिल पा रही थी तो सफाई व्यवस्था भी माकूल नहीं थी। इस पर अमल भी शुरू हो गया। अब प्रतिदिन कर्मचारियों के लिए पीपीई किट मिल रही है तो नपा कर्मचारी सफाई व्यवस्था के लिए तैनात हैं।
अधिकारियों द्वारा चम्बल तट स्थित मुक्तिधाम व चेतनपुरा कब्रिस्तान, इंगोरिया रोड़ ईसाई कब्रिस्तान का निरीक्षण किया जिसमें अंत्येष्टि करने वाले से चर्चा कर उनको संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट पहने हुए, ग्लब्स, सेन्टाइज,मास्क लगाये रखने को कहा। इस दौरान नपा इंजीनियर शाहिद मिर्जा नीलेश रघुवंशी, कुशल धौलपुरे पवन भाटी, संदीप चैहान आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget