यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहते हुए बताया कि क्षैत्र में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मरीजों के उपचार हेतू विधायक निधि से बीमा हाॅस्पीटल नागदा को 25 बेड व 25 आई.वी. स्टेण्ड (बाॅटल टांगने के स्टेण्ड), खाचरौद शासकीय चिकित्सालय में 5 बेड व 5 आई.वी. स्टेण्ड, चांपाखेडा को 10 बेड व 10 आई.वी. स्टेण्ड तथा मडावदा को 10 बेड व 10 आई.वी. स्टेण्ड ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, कोविड प्रभारी डाॅ. संजीव कुमरावत को उपलब्ध कराए गए है।
क्षेत्र के सभी अस्पतालों में प्रदान की सामग्री
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश व देश में कोरोना ने कोहराम मचा दिया ऐसी विषम परिस्थिति में विधायक निधि से क्षैत्र के सभी शासकीय चिकित्सालयों, बीमा चिकित्सालय व उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की तत्काल व्यवस्था करने, आॅक्सीजन कंसन्टेटर, वेन्टीलेटर आई.सी.यू. बेड तथा आवश्यक सभी चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराई गई है और भी आवश्यकता पडेगी तो वहां तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं गंभीर मरीजों को उपचार हेतू रतलाम, उज्जैन, इन्दौर नहीं जाना पडेगा, क्षैत्र में ही सर्वसुविधा युक्त आई.सी.यू. बेड बीमा हाॅस्पीटल नागदा व सिविल हाॅस्पीटल नागदा-खाचरौद में उपलब्ध रहेगें तथा मरीज को क्षैत्र में ही उपचार मिल सकेगा।
स्वास्थ्य उपकरण एवं दवाईयाॅं मुश्किल समय में भी उपलब्ध करवाऐ
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि संक्रमण के दौर में चाहे आॅक्सीजन, इंजेक्शन की किल्लत रही हो तब भी क्षैत्र में कहीं से भी व्यवस्था कर उपलब्ध कराए गए है वहीं आॅक्सीजन की और रेमडेसिविर इंजेक्शन की हर संभव व्यवस्था करने की शासन, प्रशासन से निरंतर वार्ता चलती रही और पूरा प्रयास भी यही रहा कि क्षैत्र का कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे हर संभव मरीज को क्षैत्र के कोविड सेंटरों पर जगह नहीं थी तो रतलाम, उज्जैन, इन्दौर, देवास व्यवस्था कराकर उपचार सुव्यवस्थित तरीके से कराने का प्रयास किया गया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी नितेश उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, रणजीत गुर्जर, गोपालसिंह गांधी, प्रदीप डे, राजु जोशी, स्वदेश क्षत्रिय, मनीष रघुवंशी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment