नागदा - सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन कराने हेतु विधायक गुर्जर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र न्यायालय ने पर्याप्त आॅक्सीजन, दवाईयों, बेड, इंजेक्शन, वैक्सीन आदि हेतु जनहित में दिया है निर्णय



Nagda(mpnews24)।  विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्देश का तत्काल पालन करना चाहिए जिसमें राज्यों को पर्याप्त आॅक्सीजन, बेड, इंजेक्शन, दवाईयों के डोस आदि जनहित में उपलब्ध कराने का है।

राहुलजी ने पूर्व में ही किया था आगाह
श्री गुर्जर ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी व स्टेडिंग कमेटी पूर्व में ही इस त्रासदी के बारे में आगाह कर पूरी तैयारी के लिए कहा था लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार ने कांग्रेस की सलाह को नजर अंदाज कर दिया जिसका दण्ड भारत की जनता भुगत रही है।

मध्यप्रदेश में संसाधनों का काफी अभाव
श्री गुर्जर ने पत्र में इस और भी गंभीरता से ध्यान देने का आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश में अॅक्सीजन, इंजेक्शन, दवाईयों व बेड की काफी कमी है स्थिति बेहद खराब व चिंताजनक है। विकासखण्ड व तहसील स्तर पर स्थित मंदिर, मस्जिद चर्चों व गुरूद्वारे को भी कोविड सेन्टर में तब्दील किया जाए।

राजनीतिक श्रेय की बजाऐ लोगों की जान बचाना हो उद्देश्य
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि इस गंभीर महामारी के समय श्रेय की राजनीति करने की बजाय सिर्फ एक बात पर ही ध्यान देने की जरूरत है और वो है लोगों की जान बचाना। वर्तमान समय में इस महामारी का सामना एकजुट होकर सम्पूर्ण मशीनरी को करना होगा वरना यह संकट मानवता व दुनिया के सामने बहुत बडी चुनौती है।

रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीकाकरणन नहीं हो पा रहा
श्री गुर्जर ने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि 1 मई से 18 वर्ष व ऊपर आयु वालो को टीका लगेगा लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया लेकिन वैक्सीन की अनुउपलब्धताा के कारण सरकार की तमाम घोषणाएं कागजो पर ही सिमट कर रह गई है इस विषय पर भी गंभीरता दिखाने की सख्त जरूरत है क्योंकि पुरा देश इस संक्रमण से न केवल परेशान बल्कि त्राहि-त्राहि का वातावरण निर्मित हो रहा है। श्री गुर्जर ने घर-घर सर्वे के साथ-साथ उस परिवार के सदस्यों को खांसी, बुखार, सर्दी आदि है तो सर्वे टीम सर्वे के समय ही सम्पूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि संक्रमण का दायरा तथा चिकित्सालय तक पहुंच रहे मरीजों की कमी हो सके।

यह सामान्य संकट नहीं वैश्विक महामारी
श्री गुर्जर ने यह भी आग्रह किया कि यह कोई सामान्य स्वास्थ्य संकट नही है यह वैश्विक महामारी है भारत जिस गंभीर संक्रमण का सामना कर रहा है यदि केन्द्र विश्व स्वास्थ्य संगठन की उस सलाह को मन लेता जिसमें (जांच, काॅन्ट्रेक्ट, ट्रैसिंग आदि) नियंत्रण रणनीति बनाने की सलाह दी थी लेकिन उस सलाह को अनदेखी करनाा काफी भारी पड रही है। देश में कोविड के मामले बढ रहे थे आॅक्सीजन, इंजेक्शन, बेड आदि की मारामारी चल रही थी केन्द्र सरकार बंगाल, असम, केरल के चुनावों में व्यस्त थी देश की जनता की कोई परवाह नही थी फिर इन पर लगने वाले जी.एस.टी. कम नही की ये तमाम केन्द्र की गलतियां अन्य सम्पूर्ण भारत को 100 वर्ष पीछे धकेलने की कगार पर है। प्रधानमंत्री जी देशहित में तत्कल सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन कर कोरोना महामारी के उपयोग में आने वाली दवाईयां शीघ्र राज्यों को दे तो देश हित में उचित होगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget