नागदा - प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, आईसीयू वार्ड में बिना पीपीई कीट के प्रवेश प्रतिबंधित



Nagda(mpnews24)।  सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीदार श्री खरे आदि ने सिविल हाॅस्पिटल के कोविड आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने वार्ड में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम से भी चर्चा की। अधिकारियों ने इस दौरान निरीक्षण में पाया कि आईसीयू वार्ड में भी कई परिजन बिना पीपीई कीट के ही आ-जा रहे है। ऐसे में अधिकारियों ने तत्काल इस पर रोक लगाते हुए बिना पीपीई कीट के किसी के भी आईसीयू वार्ड में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा जल्द ही हालात सामान्य होने का भरोसा दिया।


प्रोटोकाॅल के विरूद्ध बीना पीपीई कीट के आईसीयू वार्ड में प्रवेश कैसे ?
निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं अन्य अध्किारियों ने देखा की सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू वार्ड जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है उस वार्ड में भी बिना पीपीई कीट के मरीज के परिजन खाना व अन्य सामग्री लेकर निरंतर आ जा रहे थे। एसडीएम ने इस बात पर तत्काल आपत्ति लेते हुए आईसीयू वार्ड के स्टाफ को तलब किया तथा उन्हें इस बात की सख्त हिदायत दी कि आईसीयू वार्ड में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित किया जावे। उन्होंने स्टाफ से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति बीना पीपीई कीट के अन्दर आता है तथा वह पुनः बाहर जाकर कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में लाॅकडाउन का मतलब ही शून्य हो जाऐगा। अधिकारियों ने सख्त हिदातय देते हुए अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही परिसर में बैठे हुए लोगों को भी तत्काल बाहर निकालते हुए संक्रमण से बचाव की हिदायत दी गई।


व्यवस्थाओं को सर्वश्रेष्ठ करना लक्ष्य - एसडीएम
मिडिया से चर्चा करते हुए एसडीएम श्री गोस्वामी ने कहा कि उनके द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ सिविल हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि अस्पताल में कई मरीजों के अटेन्डर इधर-उधर घुम रहे है उस पर पुरी तरह से रोक लगा दी गई है। उन्होंने अस्पताल में लगातार हो रही मृत्यु के कारणों को बताते हुए कहा कि हमारी आईसीयू वार्ड के प्रबंधक डाॅ. डूंगरवाल ने बताया है कि यहाॅ अस्पताल में आने वाले मरीज काफी गंभीर अवस्था में पहुॅंच रहे है। ऐसे में उनका उपचार करना काफी मुश्किल हो रहा है। एसडीएम ने मिडिया के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर तत्काल डाॅक्टर को दिखाऐं। आॅक्सीजन के संबंध में एसडीएम ने बताया कि चिकित्सकों के उचित पर्चे के आधार पर माईक्रो आॅक्सीजन सिलेण्डर को भर कर दिया जा रहा है। उन्होंने आॅक्सीजन की सप्लाई अन्य जिलों में किए जाने की बात भी कही।

बाॅक्स
जीवदया समिति के उपकरणों का किया जा सकता है उपयोग

शहर की जानमानी सामाजिक संस्था जीवदया एवं मानव सेवा समिति द्वारा कई जीवन रक्षक उपकरणों को निःशुल्क नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। प्रशासन जहाॅं आईसीयू में वाईपेप नहीं होने की बात कह रहा है ऐसे में समिति के पास उपलब्ध इन सामग्री का उपयोग किया जा सकता है। समिति के पास वर्तमान में वायपेप, सक्शन मशीन, व्हील चेयर, वाॅकर, आॅक्सीजन सिलेण्डर, कमोड, आईवी स्टेण्ड, पलंग स्टेण्ड, आॅक्सीजन, पलंग, गद्दा, वाटर-ऐयर बेड, बेडपान, नेबुलाईजर, ग्लूकोमीटर, पल्स आॅक्सीमीटर, ब्लड पे्रशर मशीन आदि उपलब्ध है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget