नागदा - कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से हो रहा पालन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर के निर्देश पर संपूर्ण जिले की राजस्व सीमाओं में लागू कोरोना कफ्र्यू का शहर में सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन पुलिस बल के साथ शहर में सख्त कोरोना कफ्र्यू का पालन करवा रहे है। इसका परिणाम है कि शहर में वर्तमान में संक्रमण ठहर सा गया है तथा विगत दिनों जो भी मामले सामने आऐ थे वहीं प्रचलन में है। पुलिस की सख्ती के बावजुद शहर में एक्टीव केस काफी बढे हैं तथा घरों में रह रहे नागरिक भी वायरस की चपेट में आ रहे है। ऐसे में सावधानी रखना अत्यंत ही आवश्यक हो चला है। वैसे पुलिस प्रशासन ने विभिन्न मोहल्लों एवं मुख्य स्थलों पर पुलिस पाईंट बनाकर कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने हेतु पुरी तैयारी कर रखी है।

बिरलाग्राम थाना प्रभारी ने बांटी सामग्री
बिरलाग्राम थाना प्रभार श्री जादौन द्वारा रविवार को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवानों को आवश्यक सामग्री एवं सोफ्ट डिंक प्रदान किया गया। श्री जादौन द्वारा बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में पदस्थ समस्त मातहत अधिकारियों एवं जवानों का ख्याल भी एक अभिभावक के रूप में रख रहे हैं।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget